उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
मुंबई ( राजेश यादव तेजसमाचार के लिए ) – बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. विदित हो कि उर्मिला दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं. उसके बाद से उन्हें मुंबई उत्तर सीट से टिकट दिए जाने की चर्चा थी.
इस सीट से कांग्रेस में पहले से ही शामिल बिग-बॉस फेम शिल्पा शिंदे और असावरी जोशी भी चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक बताए जा रहे थे. इससे पहले बोलीवुड से 2004 में एक्टर गोविंदा ने भी उत्तर मुंबई की सीट कांग्रेस के लिए जीती थी.
बीजेपी ने अपने इस मजबूत गढ़ में मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को ही एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. मुंबई उत्तर सीट पर कांग्रेस को जीत दिलाना उर्मिला के लिए इतना आसान नहीं होगा. इस सीट पर गुजराती-मराठी वोटों का समीकरण लगभग समान है. दोनों मिलाकर कुल वोटों का लगभग 60 प्रतिशत होगा. 40 प्रतिशत में बड़ा हिस्सा उत्तर भारतीय और मुस्लिम वोटों का है.
महाराष्ट्र की इस हाई-प्रोफाइल सीट पर गुजराती वोट बीजेपी को मिलते हैं, इसलिए कांग्रेस ने उर्मिला मांतोडकर के रूप में मराठी उम्मीदवार दिया है. इसके अलावा कांग्रेस को ये भी उम्मीद कर रही है कि उर्मिला के मशहूर एक्ट्रेस होने का भी उसे फायदा मिल सकता है.