ऋषिकेश (तेज समाचार डेस्क). उत्तराखंड में हुए निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के लिए सुखद खबर आ रही है. ऋषिकेश नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी अनीता मंगाई ने 11168 वोट के अंतर से जीत लिया है. अनीता मंगाई को कुल 26403 मत मिले. दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी वीना दीप शर्मा को 15235 मत प्राप्त हुए.
वहीं तीसरे स्थान पर रही कांग्रेस की लक्ष्मी सजवान को कुल 12057 मत प्राप्त हुए. आम आदमी पार्टी की मंजू शर्मा को कुल 317 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद पर 306 लोगों ने नोटा पर निशान लगाया. वहीं अन्य 6 निगमों के लिए वोटों की गिनती जारी है.
बता दें कि, 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. पूरे प्रदेश के 84 निकायों में मतगणना के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं.