पुणे (तेज समाचार डेस्क). केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को बच्चों में होने वाले निमोनिया बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को बनाने की मंजूरी दे दी है. इसके अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट स्वदेशी रूप से विकसित पहला न्यूमोकोकल पॉलीसैकराइड कंजुगेट वैक्सीन बनाएगी.
– पहली बार देश में बनेगी यह वैक्सीन
पहली बार अब देश में ही यह वैक्सीन बनायी जायेगी और डीसीजीआई ने इसके निर्माण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मंजूरी दी है. पुणे की इसी कंपनी ने पहली पूर्ण रुप से स्वदेश निर्मित निमोनिया की वैक्सीन बनायी है. कंपनी को डीसीजीआई ने पहले इस वैक्सीन के लिए भारत में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी दी थी. कंपनी ने भारत के अलावा गैम्बिया में भी इसका परीक्षण किया है. कंपनी ने परीक्षण के आंकड़े के साथ इसके निर्माण के लिए डीसीजीआई के समक्ष आवेदन अर्जी दी थी जिसे 14 जुलाई को मंजूरी दे दी गयी.