नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 मंगलवार सुबह जोधपुर के बराड़ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है . विमान दुर्घटना में सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा. इस घटना की जांच करने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.
वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि लड़ाकू विमान मिग-27 ने सुबह जोधपुर वायुसेना स्टेशन से नियमित उड़ान भरी थी लेकिन खराबी के कारण यह बराड़ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही ये विमान क्रैश कर गया . टेकऑफ के करीब 15 मिनट बाद पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि विमान के इंजन में आग लग चुकी है. उन्होंने बताया कि विमान का पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से बच निकलने में सफल रहा.
विदित हो कि इससे पहले 6 जुलाई, 2017 को जोधपुर में भारतीय वायुसेना का मिग-23 ट्रेनर एयरक्राफ्ट जोधपुर के बालेसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि इस घटना में पायलट और सह पायलट बाल-बाल बच गए थे. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए गए थे.