जलगांव (नरेंद्र इंगले ):जलगांव जिले के जामनेर तहसिल के वाकडी गांव से 19 मार्च से लापता निर्दलिय ग्राम पंचायत सदस्य विनोद चाँदने के अपहरण के पुख्ता सबुत मिलने के बाद राजेंद्र चाँदने कि तहरीर पर आरोपी शेखर वाणी , महेंद्र राजपुत , नामदार तडवी , विनोद देशमुख के खिलाफ़ धारा 363 , 364 , 120 ब , 341 , अनू जाती अत्याचार निवारण कानून धारा 3 (2) ब तहत मामला दायर कीया गया है ! लापता विनोद कि तलाश मे कोताहि तथा आरोपीयो के प्रती प्रशासन द्वारा बरते जा रहे स्नेहपुर्ण व्यवहार के कारण 27 मार्च को मातंग समाज ने पिडीत के पक्ष मे रास्तारोको आंदोलन किया ! जिसके बाद देरसवेर जागे पुलिस प्रशासन ने विनोद कि तलाश मे सघन अभियान चलाया और 28 मार्च कि दोपहर तहसिल के मोहाडी के निकट विनोद कि गल चुकि लाश बरामद कि गयी है !
इस बात को लेकर सोशल मिडीया पर वायरल खबरो के सत्यापन के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि अंजान लाश विनोद कि हि है ! पुलिस ने शव कि शिनाख्त के लिए अपहृत विनोद के परीवार वालो को बुलवा लिया जहा मृतक के जिस्म पर पहने कपडो तथा शारीरीक मानदंडो के चिकित्सा के बाद इस बात कि पुश्ती हुयी कि लाश विनोद कि हि है ! पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जलगांव सरकारी अस्पताल रवाना किया है ! जहा विनोद के आक्रोशीत परीजनो ने प्रशासन से दो टूक कहा कि जब तक विनोद का मुख्य हत्यारा शेखर वाणी गिरफ्तार नहि किया जाता तब तक वह शव को कब्जे मे नहि लेंगे ! इसी बीच संवाददाता ने मृतक के भाई विजय से संपर्क कर स्थिती का जायजा लिया ! विजय ने बताया कि मोहाडी के निकट मिली लाश विनोद कि हि है , हम सब परीजनो ने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि जब तक विनोद के हत्यारे शेखर को गिरफ्तार नहि किया जाएगा तब तक हम लोग शव को कब्जे मे नहि लेंगे जिस पर पुलिस ने कहा कि शेखर को हिरासत मे लिया गया है ! लेकिन जब तक हम लोग प्रत्यक्ष यह देख नहि लेते है कि शेखर गिरफ्तार किया गया है तब तक हम हमारे फैसले पर अटल है ! वहि पुलिस प्रशासन ने शेखर कि गिरफ्तारी को लेकर किसी भी तरह का सार्वजनीक खुलासा नहि किया है !