– किसानों को पैसे देने की मांग करते हुए हमला – दस के खिलाफ मामला दर्ज
पुणे (तेज समाचार डेस्क). किसानों की फसल बीमा योजना की राशि बकाया रखनेवाली कोरेगांव पार्क स्थित बीमा कंपनी के कार्यालय पर शिवसैनिकों पर हमला बोला. शिवसैनिकों ने वहां जमकर तोडफोड की. किसानों के पैसे जल्द से जल्द देने की मांग उन्होंने की. इस तोड़फाड़ मामले में कारेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में आठ से दस लोगों के खिलाफ आरोप दर्ज किया गया है.
कोरेगांव पार्क स्थित इफ्कोटोक्यो नामक बीमा कंपनी का कार्यालय है. बुधवार सुबह शिवसैनिक कंपनी के कार्यालय में जा घुसे. शिवसैनिकों को कार्यालय से बाहर जाने के लिए बोला. उसके बाद घोषणाबाजी करते हुए शिवसैनिकों ने कार्यालय के संगणक, टेबल, फोन व अनय सामग्री तथा उपकरणों की तोड़फोड़ की. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने पुणे की बीमा कपंनी के विरोध में आंदोलन किया था. बीमा कंपनियों पर किसानों को पैसे न देने का आरोप करते हुए शिवसेना ने आंदोलन किए थे.
अब चुनाव खत्म होने के बाद फिर एक बार पुणे के शिवसैनिक आक्रामक हो गए हैं. शिवसेना शहर प्रमुख संजय मोरे ने बताया कि राज्य में बेमौसम बारिश के चलते किसानों का काफी नुकसान हुआ है. उन्हें आर्थिक मदद मिलनी चाहिए. बीमा कंपनियों की ओर से किसानेां को बीमा राशि देने में टालमटोल की जा रही है, इसलिए बीमा कंपनियों के विरोध में आंदेालन किया जा रहा है. मोरे ने कहा कि किस बीमा कंपनी ने कितने किसानों को बीमा राशि दी है, इसकी रपट कृषि विभाग ने तैयार की है.
इस रपट के अनुसार जिस कंपनी के पास आधिक बकाया है ऐसी कंपनियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तो पिछली फसल बीमा राशि भी नहीं मिली है, उसपर से अब बाढ की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में इस नुकसान की भरपाई कब मिलेगी?