पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). फोन न करने का आरोप लगाकर एक क्रूर पति ने गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उसको बेड पर जोर से धक्का मारकर जान से मारने का प्रयास किया. यह घटना अनंता नगर, लक्ष्मी चौक, हिंजवड़ी में घटी. पुलिस ने आरोपी पति धीरज राजेंद्र डमरे के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना की रिपोर्ट पीडित महिला ने हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पत्नी अपने पति को फोन नहीं करती थी, इससे आरोपी नाराज था. इससे चिढ़कर उसने पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की पत्नी को दो माह का गर्भ है. यह जानने के बाद भी आरोपी ने महिला को जोर से धक्का देकर बेड पर पटक कर जान से मारने का प्रयास किया. महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. हिंजवड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है.