मुंबई (तेज समाचार डेस्क). भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी कंपनी के खिलाफ लगातार हो रही शिकायतों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साजिश बताया है. हाल ही में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफ मेम्बर संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन को पत्र लिखकर कोहली के खिलाफ शिकायत की थी.
– लोढ़ा कमेटी की सिफरिशों का उल्लंघन
संजीव ने कहा था कि कोहली की कंपनी ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन किया है.उन्होंने शिकायत में कहा कि भारतीय कप्तान कोहली दो कंपनियों स्पोर्ट्स एलएलपी और कोरटनस्टोन पार्टनर एलएलपी में डायरेक्टर हैं. स्पोर्ट्स एलएलपी में कोहली के अलावा अमित अरुण सजदेह भी निदेशक हैं. कोरटनस्टोन में कोहली और अमित समेत बिनॉय भरत खिमजी तीन डायरेक्टर हैं.
– कोहली की कंपनी को लेकर की जा रही शिकायतें
बोर्डबीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, कि पिछले कुछ सालों से कोहली और उनकी कंपनी को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है. इसको देखकर ऐसा लगा रहा है कि कुछ लोग दबाव बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं. 6 साल से आ रही शिकायतों से पता चलेगा कि कोई भारतीय कप्तान को नुकसान पहुंचाना चाहता है. ये लोग कोहली की तरक्की से खुश नहीं है. इन शिकायतों पर ध्यान देने का मतलब है कि साजिशकर्ताओं की मदद करना और बढ़ावा देना होगा.
– इस प्रकार की हरकतें क्रिकेटरों को प्रभावित करती है
कोहली के करीबी सूत्रों ने कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत किया जाना दुख की बात है. हमारे क्रिकेटरों को जीवन में कमाई करने के बहुत ही कम मौके मिलते हैं. इस तरह की शिकायतों से खिलाड़ियों की मानसिकता और खेल पर खराब असर पड़ता है. इस तरह की शिकायत करने वाले लोगों का मकसद झूठ फैलाकर पॉपुलैरिटी पाना होता है.