अहमदनगर (तेज समाचार डेस्क). 2 जुलाई को आषाढी एकादशी के उपलक्ष्य में शासन के सभी नियमों का पालन करते हुए पंढरपुर में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरें की उपस्थिति में चुनिंदा लोगों के बीच श्री विट्ठल की पूजा होगी. इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पंढरपुर वारी बंद होने के मद्देनजर लाखों वारकरी अपने घरों में ही श्री विठ्ठल की पूजा करेंगे. लेकिन नगर जिले के पाथर्डी तहसील के चिंचपुर पांगुल गांव के वारकरी विठ्ठल ज्ञानोबा बडे को सम्मानित वारकरी के रूप में चयनित किया गया है. इस कारण बडे को आषाढी एकादशी के दिन पंढरपुर में प्रत्यक्ष रूप से पांडुरंग की पूजा करने का सौभाग्य मिला है. जिले के वारकरी विठ्ठल बडे का चयन होने से जिले के वारकरी सांप्रदाय में काफी खुशी व्यक्त हो रही है.