जलगांव (नरेंद्र इंगले):जलगांव जिले के जामनेर तहसिल के वाकडी गांव से 19 मार्च से लापता निर्दलिय ग्राम पंचायत सदस्य विनोद चाँदने के अपहरण के पुख्ता सबुत मिलने के बाद राजेंद्र चाँदने कि तहरीर पर आरोपी शेखर वाणी , महेंद्र राजपुत , नामदार तडवी , विनोद देशमुख के खिलाफ़ धारा 363 , 364 , 120 ब , 341 , अनू जाती अत्याचार निवारण कानून धारा 3 (2) ब तहत मामला दायर कीया गया है ! जिसके बाद विनोद कि तलाश मे चला सघन अभियान अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहि पहुचा है , अभी तो जमीनी सच्चायी और प्राप्त जानकारी से इस बात को बल मिल रहा है कि अपहृत विनोद कि हत्या करवा दि गयी है ! लेकिन अब तक दोषीयो पर धारा 302 नहि लगायी गयी है ! आज पिडीत विनोद के पक्ष मे मातंग समाज ने पहुर मे रास्तारोको आंदोलन किया जिसमे महिलाए बच्चे – बुजुर्ग बडी तादात मे शामील हुए ! आंदोलको ने कोतवाली पहुचकर पुलिस को निवेदन सौंपा जिसमे विनोद कि हत्या का मास्टर माइंड शेखर वाणी कि तत्काल गिरफ्तारी कि मांग कि गयी है ! पिडीत के भाई विजय चाँदने द्वारा रीलिज आधिकारीक बयान मे पहले भी बताया गया है कि विनोद ग्राम पंचायत मे निर्दलिय सदस्य होने के नाते पंचायत के प्रशासनीक कामकाज पर पैनी नजर रखता था , विभिन्न योजनाओ के समन्वय को लेकर सुचना अधिकार कानून तहत पत्राचार भी करता था विनोद के इसी रवैय्ये से पंचायत का उजागर हो रहा भ्रष्टाचार सत्तापक्ष के लिए सिरदर्द बन चुका था ! इसी से असंतुष्ट गांव के धन्नासेठ तथा पंचायत सदस्य और ठेकेदार शेखर वाणी के सहयोगी विनोद देशमुख ने विनोद को जान से मारने कि धमकि दि थी ! जिसके कुछ महिनो पहले वाणी के कहने पर धनराज जोशी , प्रविण औटी , मोहसिन तडवी , फीरोज तडवी , अमजद तडवी ने विनोद कि पिटायी कि थी ! महिने पहले जातीवैधता दाखिले के अभाव से सरपंच पद गवा बैठी नसीबाई तडवी के निलंबन के लिए विनोद को जिम्मेदार मानकर शेखर वाणी के कहने पर कुछ गुर्गो ने विनोद को पिटा था ! विनोद कि हत्या का मुख्य आरोपी शेखर वाणी पुलिस कि गिरफ्त से अब तक इस लिए बचा हुआ है क्यो कि वह प्रस्थापीत दल का पदाधिकारी और रसुखदार ठेकेदार है ! वारदात के 9 दिन बाद भी राजनितीक दबाव के चलते पुलिस का रवैय्या बिल्कुल ढूलमुल सा है जिसके चलते शायद हि विनोद के परीजनो को न्याय मिल सके और दोषीयो को सजा !