कोविड 19 के खिलाफ जंग : सामाजिक सहायता जारी , तुलसिराज संस्था ने बांटे मास्क
जामनेर (नरेंद्र इंगले ): कोविड 19 के खिलाफ जारी जंग मे भारत का प्रत्येक नागरिक सैनिक की भुमिका निभा रहा है ! तालाबंदी को आज 36 दिन हो चुके है ! कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यो मे महाराष्ट्र के बाद प्रधानमंत्री मोदी का गृहराज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है ! कोविड के कारण सबसे अधिक मौते गुजरात के अहमदाबाद मे हुयी है !
महाराष्ट्र मे मरीजो की संख्या 10 हजार तक पहुच गई है ! राज्य की ठाकरे सरकार ने 3 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से उद्यम आरंभ की नीति बनाई है ! ग्रामीण महाराष्ट्र की आर्थिक गतविधि को प्रभावित करने वाले कृषि क्षेत्र को तालाबंदी से पहले से हि छूट दी गई है ! इन्ही ग्रामीण इलाको मे कोरोना को लेकर जानकारी देने वाले फोन मीडिया माध्यम अब डर का नया जरिया बनते नजर आ रहे है ! गले मे पहचान पत्र पहनकर विचरण करने वाला शायद हि कोई ऐसा शख्स होगा जो कोविड को लेकर बुनियादी वैज्ञानिक जानकारी को तथ्यो के साथ कुछ पन्नो पर उतार दे !
प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी और सूचनाओ को डरावनी खबरो की शक्ल मे जनता तक पहुचाया जा रहा है ! अफवाहो का बाजार अब कुछ ठंडा पड़ गया है लेकिन फिर भी गांवो कस्बो मे इनका प्रभाव नजर आ हि जाता है ! इसी बीच सर्वव्यापी मीडिया मे सेवाभाव को लेकर खबरो की इस कदर बाढ़ सी आ गई है कि 40 हजार आबादी वाले जामनेर मे हर रोज 10 हजार लोग लंगर का खाना खा रहे है ! लंगर लगाने वाले इन्ही कुछ बड़ी शख्सियतो के कार्यो के मीडिया कवरेज के कारण असली सेवार्थी जनता तक या जनता उन तक नही पहुच पा रही है ! जब से तालाबंदी हुई है तब से लेकर अब तक शहर की विभिन्न सामाजिक , व्यापारिक तथा अन्य संस्थाओ द्वारा गरीब मजदुर तबको तक आवश्यक चीजो को पहुचाया जा रहा है !
आनंदयात्री ने सरकारी अस्पताल को PPE कीटस दिए 15 दिन हो गए लेकिन अब तक प्रशासन से PPE के नाम पर कुछ भी नही आया ! ईश्वरलाल जैन , सुरेशदादा जैन इन सहकारी बैंको ने सैकड़ो लोगो तक खाना और मास्क पहुचाया ! तुलसिराज बहुउद्देशीय संस्था तथा आर्थिक विकास महामंडल की क्षेत्रीय समन्वयक मीना पाटिल , जयश्री बुंदेले , रेखा पाटिल , रत्नप्रभा सैतवाल , सारिका इंगले , सुरेखा पाटिल , दीपा इंगले आदि सदस्यो ने सरकारी अस्पताल के मरीजो और गरीब नागरिको को मास्क का वितरण किया ! ठाकरे सरकार की शिवभोजन योजना का केंद्र महज 5 रु मे लोगो को भोजन दे रहा है ! सरकारी गोदामो मे राशन पहुच चुका है जिसका वितरण लगातार जारी है ! कोविड के खिलाफ जारी इस लड़ाई मे NGO का काम काफी अच्छा है ! जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 30 अप्रैल से तालाबंदी मे जीवनावश्यक चीजो कि खरीदारी की छूट का समय सुबह 8 से 12 ओर शाम 5 से 7 किया गया है !