धुलिया (तेज समाचार ्रप्रतिनिधि). साक्री तहसील की जनजातियों के होस्टल में रात के समय वर्डन नहीं रहने की शिकायत धुलिया के आदिवासी प्रकल्प अधिकारी को शिकायती ज्ञापन सौंपकर आदिवासी समुदाय के संगठन ने दोषियों पर कड़ी कानून कार्यवाही करने की मांग समेत आदिवासी छात्रावास में चौबीसों घंटे वार्डन नियुक्त करने की मांग की है.
महाराष्ट्र आदिवासी बचाओ अभियान समिति के सदस्यों ने प्रकल्प अधिकारी एकात्मिक आदिवासी विभाग को सौपे ज्ञापन में बताया है कि आदिवासी जनजाति के 13 हॉस्टलों में से मात्र दो में दिन रात वार्डन उपस्थित रहते हैं लेकिन साक्री तहसील के अन्य 11 लडके-लड़कियां की होस्टल में दिन के वक्त ही हॉस्टल वार्डन उपस्थित रहते हैं शाम के समय लौटकर कर धुलिया चले जाते हैं जबकि शासन आदेश है कि नियुक्ति के स्थान छोड़कर जा नही सकते किंतु शासन के अध्यादेश की वार्डन धज्जियां उड़ा रहे हैं. तहसील के छात्रवास में चौबीस घंटे वार्डन रुखने की मांग कार्याध्यक्ष उदय सूर्यवंशी, तालुका अध्यक्ष रमेश सूर्यवंशी, तालुका उप प्रमुख गणेश गावीत आदि ने की है.