धुलिया (वाहिद काकर ): सोमवार को मुस्लिम संगठनो ने वसीम रिज़वी की निर्माणाधीन फिल्म ‘आयशा’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर तंजीम राजा ए अंजान शाह, जमात राजा ए मुस्तफ़ा और एमआईएम ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़े : जंगी बेड़े में अपाचे के शामिल होने से बढ़ी IAF की ताकत
एशियन योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए श्रद्धा लढ्ढा, श्रावणी पाचखेडे कोरिया रवाना
मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़का रहे हैं वसीम रिजवी
कमेटी के सदस्य सय्यद अली ने कहा कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काते हैं। दीन-ए-इस्लाम की मुकद्दस हस्तियों, धर्मगुरुओं, मदरसों आदि पर अनापशनाप बोलकर मुसलमानों की भावनाएं आहत करते हैं। अब तो उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं। इस्लाम धर्म पर तथा पैगम्बर मुहम्मद साहब की धर्मपत्नी हजरत आयशा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की फिल्म का निर्माण किया जिस का ट्रेलर आज ही में रिलीज किया गया है,इस्लाम धर्म बीबी आयशा को संपूर्ण इस्लाम की मां आदर संबोधित करता है किंतु इस ट्रेलर में आपत्तिजनक चरित्र चित्रण किया गया है इस सिनेमा पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.
यह भी पढ़े : शिरपुर ब्लास्ट अपडेट : कंपनी व्यवस्थापन के खिलाफ सदोष हत्या का मामला दर्ज
शिरपुर ब्लास्ट : केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जहरीली गैस का रिसाव
मुकदमा दर्ज करने की मांग
कमेटी ने मांग की कि वसीम रिज़वी की इस फिल्म पर तुरंत रोक लगाकर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वसीम रिज़वी जैसे ओछी मानसिकता के लोग भारत की गंगा जमुनी तहजीब पर बदनुमा दाग हैं। उन्होंने कहा कि भारत में धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून बनाया जाए। ताकि किसी धर्म के पैगंबर, देवी-देवता, धार्मिक ग्रंथों के बारे में कोई भी आपत्तिजनक अपशब्द कहने की जुर्रत न कर सके।
यह भी पढ़े : सर्दी और खांसी के खिलाफ डाबर हनीटस की मुहिम
यह रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में अली तबस्सुम रशीद अली, वाल्मिक दामोदर, शेख इदरीस, शकील , फारूक अहमद मोहम्मद करीम अंसारी, मंसूरी जमील गुलाब,सैयद अजीम, मोहम्मद फारुख ,मोहम्मद इरफान ,मोहम्मद अमीन ,मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अलीम ,मोहम्मद रमजान, मोहम्मद इमरान ,जुबेर अहमद ,मोहम्मद शमसुद्दीन, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद तौफीक ,सिराज अहमद ,मोहम्मद हुसैन मोहम्मद नईम,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।