पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वरियर्स के साथ घटनेवाली अगल-अलग प्रकार की घटनाएं सोचने पर मजबूर कर देती है. कभी सुनने को मिलता है कि किसी डॉक्टर को उसके मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कह दिया है, तो कभी सुनने को मिलता है कि किसी नर्स के बेटे के साथ उसके पड़ौसी मारपीट करते हैं. लेकिन ऐसे लोग काफी कम ही है, जो कोरोना वॉरियर्स का सम्मान नहीं करते, बल्कि अधिकांश लोग कोरोना वॉरियर्स के महत्व को समझते हैं और उसकी हौसला अफजाई करते हैं.
गुरुवार को ऐसी ही एक घटना सामने आई, जब पूरे 20 दिन ड्यूटी के बाद ससून जनरल अस्पताल की नर्स राजश्री कानाडे अपने घर पहुंची, तो पूरी सोसायटी ने उन पर फूल बरसा कर, ताली-थाली बजा कर उनका स्वागत किया. अपना ऐसा सम्मान देखकर राजश्री अपने आंसू नहीं रोक सकी. राजश्री ससून हॉस्पिटल के आईसीयू में कार्यरत हैं.
– पूरे 20 दिन हॉस्पिटल में ही रही
पुणे का ससून जनरल में कोरोना के सबसे ज्यादा 226 संक्रमित मरीज भर्ती हैं और यहां 57 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भोसरी इलाके में रहने वाली 46 वर्षीय राजश्री इस महामारी की भयावहता को देखते हुए पिछले 20 दिन से हॉस्पिटल के हॉस्टल में ही रह रही थीं. उन्होंने बताया,’वर्तमान दिनों में मेरी ज्यादा जरुरत हॉस्पिटल को है. इसलिए मैं पिछले 20 दिन से वहां रह रही थी. हम अपनी शिफ्ट से ज्यादा ड्यूटी कर रहे थे. मुझे पता है कि अगर हमें यह लड़ाई जीतनी है तो थोड़ी तकलीफें झेलनी होंगी.’ संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए राजश्री पिछले 20 दिन से हॉस्पिटल में ही रह रही थीं.
– हॉस्पिटल में उपलब्ध है सभी सुविधाएं
पुणे का ससून अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के खाने का इंतजाम भी हॉस्पिटल की ओर से ही किया जा रहा है. राजश्री ने बताया,’रोगियों के साथ हमारे लिए भी हॉस्पिटल की ओर से ही खाने का इंतजाम किया गया है. इसलिए हमें ड्यूटी निभाने में दिक्कत नहीं होती. हम पूरे सुरक्षा किट से लैस होकर ड्यूटी करते हैं.’