शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या बोले भार्गव
भोपाल (तेज समाचार डेस्क): एमपी में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, देरी का काऱण क्या और कौन कौन मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ये तमाम सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुआ है, ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष औऱ भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव का बडा बयान सामने आया है। भार्गव का कहना है कि ये विषय मुख्यमंत्री और हाईकमान का है, किसी कारण से मंत्रिमंडल विस्तार रुका होगा, लेकिन जल्द ही कारण दूर होंगे ।
वही प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे की कांग्रेस में वापसी को भार्गव ने हास्यास्पद बताया ।भार्गव ने कहा कि नेताओं के लिए पार्टियां बदलना अब कपड़े बदलना जैसा हो गया है, ऐसे लोग राजनीति को अशुद्ध कर रहे हैं, इसी के कारण लोगों के मन में राजनीति के प्रति नफरत का भाव हो रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री से मुलाकात को लेकर कहा कि ये मुलाकात एक बहाना है, प्यार का सिलसिला पुराना है। वही तबियत खराब होने की बात को कोरी अफवाह बताते हुए कहा कि जिस दिन मेरा स्वास्थ्य खराब हो जाएगा, उस दिन पूरे हिंदुस्तान का स्वास्थ्य खराब हो जाएगा।