नई दिल्ली(तेज़ समाचार डेस्क): WHATS-APP या किसी भी मैसेजिंग एप पर कई बार गलती से किसी के लिए लिखा हुआ मैसेज दूसरे के नंबर पर चला जाता है। ऐसी स्थिति में पछताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। अब whats app पर “Recall” नाम की सुविधा आनेवाली हे.
“Recall” के नाम से मिलने वाली इस सुविधा में यूजर को पांच मिनट तक किसी भी भेजे गए मैसेज को वापस करने का मौका मिलेगा। इस सुविधा के बाद लोग भेजे गए संदेश, तस्वीर, वीडियो या अन्य डॉक्यूमेंट को पांच मिनट के भीतर वापस कर सकेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सएप ने बीटा वर्जन में भेजे गए मैसेज को संपादित करने का विकल्प भी जोड़ा है। उल्लेखनीय है कि वाट्सएप दुनियाभर में 50 अलग-अलग भाषाओं में और 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। हर महीने इस पर सक्रिय यूजर्स की संख्या 1.2 अरब के लगभग है।