क्वारंटीन केंद्र मे असुविधा को लेकर चुप्पी क्यो ?
जामनेर (नरेंद्र इंगले ): “आज पुरा देश कोरोना से लड़ रहा है , ध्यान रहे हमे बिमारी से लड़ना है बीमार से नही” किसी को फोन मिलाने के बाद हमे स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी इस एक मिनट की रिंग टोन को संदेश के रूप मे सुनाया जाता है ! मकसद साफ है कि बिमारी से लड़ना है बिमार से नही ! क्या वाकई हम सब प्रशासन के साथ मिलकर बिमारी से लड़ रहे है या फिर किसी ऐसी मानसिक बिमारी को बढ़ावा दे रहे है जिसके बारे मे हमे खुद पता नही ! कोविड 19 से पीड़ित या संदेह के दायरे मे आनेवाले मरीजो के लिए बनाए गए क्वारंटिन सेंटर का सच दुनिया से छिपा नही है !
जामनेर तहसिल मे जब कोविड ने दस्तक दी तब करीब दर्जनो लोग क्वारंटिन करवाए गए ! जो पोसिटिव मिला उसे कोविड केयर मे भर्ती कराया गया ! जहाँ पर लोगो को क्वारंटिन किया गया उस इमारत के अंदर के प्रबंधन को लेकर शिकायते आना स्वाभाविक असंभव बात है ! इमारत के बाहर पुलिस तैनात है , सुरक्षा कारणो के चलते बगैर PPE कीटस के अंदर जाने की किसी को इजाजत नही ! बावजूद सेंटर के अंदरूनी प्रबंधन को लेकर शिकायतो ने सूचनाओ के माध्यम से बाहर आने की जगह खोज हि ली ! बताया गया कि जिन लोगो को क्वारंटिन किया गया है उनके लिए सेंटर मे पीने के पानी का सप्लाय नही हो रहा ! इस सेंटर मे कुछ बच्चे भी है जिन्हे आयु पुरक खाद्य की आपूर्ति नही हो रही है !
इस्तेमाल के लिए जो पानी मिलना चाहिए उसका भी व्यवस्थापन चरमराया है ! मामले को लेकर प्रशासन से किसी ने कोई शिकायत नही की है ! विषय की सच्चाई जानने की कोशिश इमारत के गेट तक जाकर दम तोड़ती है ! आरोपो की समीक्षा करने पर डिफेंस मे खुब सुनने को मिला पर प्रॉसिक्यूशन की दलीलो को कोई जगह नही ! अगर वाकई क्वारंटिन केंद्र के अंदर इस तरह की असुविधा है तो उसपर चुप्पी का कारण स्वास्थ मंत्रालय की उस रिंग टोन को सुनकर खोजा जाना चाहिए जिसे बीते 55 दिनो से हर मोबाइल यूजर्स सुन रहा है !
राशन के लिए सांसद ने की पहल – तालाबंदी का चौथा चरण जनता को हो रही असुविधाओ को लेकर प्रशासन चुस्त दुरुस्त होने के लिए संघर्ष कर रहा है ! गरीब लोगो की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा मसला है राशन पानी का ! आज भी कइयो को राशन के लिए दर दर दुकानो मे भटकना पड़ रहा है ! सामाजिक कार्यकर्ता आम लोगो की पीड़ा को समझकर प्रशासन से उन्हे उनका हक दिलवा रहे है ! जामनेर मे अविनाश बोरसे और उनके सहयोगियो ने राशन से जुडी समस्या से सांसद अमोल कोल्हे को अवगत करवाया ! कोल्हे ने NCP जिलाध्यक्ष ललित बागुल के माध्यम से आपूर्ति विभाग के अधिकारियो से वार्तालाप कर जरूरत मंदो को तत्काल राशन देने की सूचना दी !