पुणे (तेज समाचार डेस्क). तलाक के बाद दो लाख का मुआवजा मांगने से खफा होकर पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद पति ने खुद पर भी वार कर खुदकुशी की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल पति का अस्पताल में इलाज जारी है. मंगलवार की सुबह ताड़ीवाला रोड पर सामने आई डबल मर्डर की इस वारदात से पूरे पुणे शहर में खलबली मच गई है.
– दीवार पर खून से लिखा ‘किसी को नहीं छोड़ूंगा’
तबस्सुम अयाज शेख (22) और उनकी डेढ़ साल की बेटी अलीना की इस वारदात में मौत हो गई जबकि उनके पति अयाज अलिफ शेख (28) निवासी गंभीर रूप से घायल है. बंडगार्डन पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां तबस्सुम और अलीना को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अयाज शेख को ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अयाज ने खुदकुशी करने से पहले दीवार पर खून से ‘यहां से चले जाओ, मैं किसी को छोडूंगा नहीं’ ऐसा लिखा है.
– पत्नी ने मांगा था 2 लाख रुपए मुआवजा
पुलिस के अनुसार, कोंढवा निवासी अयाज और उसकी पत्नी तबस्सुम के बीच अक्सर झगड़े होते रहे थे. वह अपनी पत्नी के चरित्र पर सन्देह करता था. इसके चलते तबस्सुम अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर ताड़ीवाला रोड स्थित अपने मायके आकर रह रही थी. इन झगड़ों से तंग आ कर तबस्सुम ने अयाज से तलाक के लिए शिवाजीनगर कोर्ट में केस दायर किया था. तलाक के साथ उसने दो लाख रुपए के मुआवजे की मांग की थी. इसी के चलते अयाज नाराज था. इसी नाराजगी के चलते उसने इस भीषण वारदात को अंजाम दिया.
– भाई को फोन कर दी इत्तला
मंगलवार तड़के 4 बजे के करीब अयाज खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुआ. पत्नी और बेटी के पेट में चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी. बाद में दीवार पर खून से उक्त सन्देश लिखने के बाद खुद पर काफी वार किए. इसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया और कहा कि मुझे अब जीने की इच्छा नहीं है, मैं मर रहा हूं. भाई के पूछने पर उसने तबस्सुम के घर पर होने और उनकी हत्या की बात बताई. यह सुनकर आरोपी का भाई कोंढवा से ताड़ीवाला रोड में सुबह 5 बजे भाग कर आया और दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा. दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. दरवाजा खोलने के बाद सब भौंचक्के रह गए. इसके बाद पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने आ कर अयाज सहित तबस्सुम और दोनों की बेटी को ससून अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने तबस्सुम और बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अयाज का इलाज चल रहा है. पुलिस ने डबल मर्डर और आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. अयाज का इलाज होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.