औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमण को लेकर गत एक माह से पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है. बीते एक माह में प्रतिदिन काम कर अपने परिवार का पेट पालनेवाले लाखों परिवार कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार लॉकडाउन में शराब की दुकाने खोलने का विचार कर रही है. सरकार द्वारा शराब की दुकाने खोलने के किए जा रहे प्रयासों पर औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सरकार के उन प्रयासों का सख्त विरोध किया है. उन्होंने सरकार को चेताया कि हम किसी भी हालत में औरंगाबाद जिले में एक भी शराब की दुकान खोलने नहीं देंगे.
– जम कर किया जाएगा विरोध
सांसद जलील ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोग अपना पेट कैसे भरे? इसको लेकर चिंतित है. महाराष्ट्र सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा जरुरी सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर कड़े कदम उठा रही है. परंतु, संकट की इस घडी में सरकार शराब की दुकाने खोलने पर विचार कर रही है. अगर, सरकार ने यह निर्णय लिया तो इसमें औरंगाबाद जिले को शामिल ना करें. सांसद जलील ने सरकार को चेताया कि हम इस निर्णय का जमकर विरोध कर शराब की दुकाने अगर शुरु की गई तो उसे बंद करवा देंगे. औरंगाबाद में शराब की दुकाने खोली गई तो मजबूरन प्रशासन को वहां पुलिस सुरक्षा मुहैय्या करानी पडेंगी. जलील के अनुसार लॉकड़ाउन में पुरुषों से अधिक महिलाओं को कई मुश्किले आ रही है. ऐसे में सरकार ने शराब की दुकाने खोली तो महिलाओं की परेशानियों और बढ़ जाएगी. जलील ने औरंगाबाद वासियों से शराब की दुकाने न खोलने के लिए जनता से समर्थन मांगा है.