नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर यानि आज से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष से रचनात्मक सहयोग देने और इस दौरान अधिक से अधिक विधायी और अन्य कामकाज निपटाने का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सत्तापक्ष और विपक्ष शीतकालीन सत्र के दौरान सकारात्मक रवैया अपनायेंगे जिससे यह सत्र सफल और बेहतर कामकाज निपटाने वाला साबित होगा। इस सत्र में 27 नए विधेयक आएंगे । इसके अलावा लोकसभा-राज्यसभा में लंबित 12 विधेयकों को पेश किया जाएगा। साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों (रेलवे सहित) का पहला बैच पेश किया जाएगा। शीतकालीन सत्र में राज्यसभा से 7 बिल वापस भी लिए जाएंगे।