– पुणे यातायात पुलिस का अजब कारोबार
पुणे (तेज समाचार डेस्क). हेल्मेट सख्ती को लेकर पुणे पुलिस इतनी गंभीर हो गई है कि, एक कार मालिक को हेल्मेट ना पहनने का मैसेज भेजकर जुर्माना ठोंक दिया. इससे ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही साफ झलकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महेंद्र पाटे नामक व्यक्ति को पुणे यातायात विभाग को गाडी सं. एमएच १२ एफएफ 3०२६ पर सुबह ९ बजे यातायात नियम तोड़ने के लिए ५०० रुपए की पेनल्टी भरने का मैसेज आया. जब उन्होंने आज यातायात विभाग के संकेतस्थल पर जाकर देखा तो होश उड़ गए. क्योंकि पुलिस द्वारा भेजी गई रसीद में एमएच १२ एफएफ 3०२६ नंबर के कार में ‘हेल्मेट न लगाने’ का जुर्माना भरने की जानकारी सामने आई थी.
पाटे ने पुलिस विभाग द्वारा भेजी गई फोटो को डावनलोड करके देखा तो पता चला एक काले रंग की बाइक थी, जिसने यह नियम तोडा था. और उस बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था. लेकिन पुलिस विभाग द्वारा नंबर की जांच ना करते हुए अंदाजन एक नंबर बनाकर सीधा कार मालिक पर जुर्माना ठोंक दिया. इस मामले से यातायात पुलिस विभाग की लापरवाही सीधे तौर पर नजर आती है.