पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक ऐसी महिला को ढाई लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है, जो कि कोर्ट मैनेज कर संबंधित शिकायतकर्ता के हक में फैसला कराने का दावा कर रही थी. मावल तालुका में एसीबी की इस कार्रवाई से संपूर्ण पुणे जिले में खलबली मच गई है. शुभावरी भालचंद्र गायकवाड (29, तलेगांव, मावल) ऐसी गिरफ्तार की गई महिला का नाम है. अदालत में पेश करने पर उसे 20 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया.
एसीबी के अनुसार शिकायकर्ता का वडग़ांव मावल कोर्ट में एक केस लंबित है. इस केस में कोर्ट को मैनेज कर उसके हक में फैसला कराने दावा करते हुए शुभांगी ने ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. 8 और 9 जनवरी को इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद बुधवार को पुणे एसीबी के अधीक्षक राजेश बनसोडे, अप्पर अधीक्षक सुरज गुरव के मार्गदर्शन में शुभांगी को रिश्वत के पैसे स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. अदालत में पेश करने पर उसे 20 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया. एसीबी की उप अधीक्षक सीमा मेहेंदले मामले की छानबीन में जुटी है.