इंदौर (तेज समाचार डेस्क). पत्नी द्वारा पति और उसकी प्रेमिका को होटल के कमरे में रंगे हाथों पकड़ लेने के बाद हुए विवाद में एक प्रेमिका महिला ने मंगलवार शाम शहर की होटल की दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. कूदने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. तुरंत ही महिला को उपचार के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर महिला एक युवक के साथ होटल आई थी. होटल में चेकइन के समय उन्होंने अपने आप को पति-पत्नी बताया था.
जानकारी के अनुसार घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 स्थित जेएमसी स्काय होटल की है. मंगलवार शाम इस होटल की दूसरी मंजली से एक महिला ने छलांग लगा दी. होटल स्टाफ ने बताया कि दोपहर को एक युवक और एक युवती आए थे. उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया था और रूम मांगा था. आईडी देने के बाद होटल स्टाफ ने उन्हें रूम नंबर 208 दिया था. शाम को युवती ने दूसरी मंजिल स्थित रूम की खिड़की से छलांग लगा दी.
– पति-पत्नी होने पर पुलिस को शक
होटल में दी गई आईडी में युवती का नाम प्रिया पति रूपेश उम्र 28 वर्ष और युवक का नाम रूपेश बागोरा उम्र 30 वर्ष था. पता रेवेन्यू नगर का था. पुलिस को मामला संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक ने अपनी पत्नी का आईडी दिया था लेकिन जो युवती उसके साथ थी वह उसकी पत्नी नहीं थी. जिस युवती ने होटल से छलांग लगाई है उसका नाम सपना पाटिल (33) निवासी कुशवाह नगर बताया जा रहा है. सपना भी शादीशुदा थी और अपने पति से अलग रह रही थी. दोनों युवक-युवती जब होटल के रूम में थे उस समय युवक की पत्नी भी होटल पहुंच गई थी, जिसके चलते उन तीनों में विवाद भी हुआ था. उसी समय रूम से युवती के कूदने की बात होटल स्टाफ द्वारा बताई जा रही है.
– पहले से शादी शुदा थे दोनों
रूपेश की पत्नी प्रिया ने बतया कि उसे पति और सपना को लेकर दो साल से शक था, आज उसने पति का पीछा किया और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस द्वारा युवती के साथ ठहरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.