पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). अस्पताल में इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ की नजरें चुराकर एक कोरोना ग्रस्त 45 वर्षीय महिला के अस्पताल से पलायन करने का मामला सामने आया है. बुधवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब पिंपरी चिंचवड़ से सटे मावल तालुका के तलेगांव स्थित मायमर हॉस्पिटल में यह घटना घटी. इसके डेढ़ घंटे की खोजबीन और काफी मशक्कत के बाद हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से महिला को पकड़कर पुनः अस्पताल में पहुंचाया.
– इमारत में जा कर छिप गई थी
पिछले सप्ताह शुक्रवार को कामशेत निवासी 45 वर्षीय महिला को मायमर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कल शाम हॉस्पिटल के स्टाफ की नजरें बचाकर वह हॉस्पिटल के कंपाउंड वॉल पर से छलांग लगाकर भाग निकली. जब स्टाफ के ध्यान में यह बात आयी तब उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की. स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीबन डेढ़ घँटे तक खोजबीन शुरू रही. इसके बाद एक निर्माणाधीन इमारत में महिला के छिपे रहने की जानकारी मिली. जब पीपीई किट पहने मेडिकल स्टाफ और पुलिस वहां पहुंची. तब महिला ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू किया. नतीजन उस तक पहुंचना कठिन हो गया. आखिरकार बातचीत में उलझा कर उसे दबोच लिया गया. इसके बाद एंबुलेंस में डालकर उसे पुनः अस्पताल में पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.