पुणे (तेज समाचार डेस्क). मुर्गे की बांग से तंग एक महिला ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अब इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करें, इस पर पुलिस भी सोच में पड़ गई है. महिला ने शिकायत में कहा कि मुर्गे के तड़के के समय बांग से नींद खराब होती है. मुर्गे के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला का नाम सोमवार पेठ पुलिस ने बताने से मना कर दिया. अब पुलिस के सामने मुर्गे के या उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने का सवाल खड़ा हो गया है. इसके पूर्व कोथरूड के एक व्यक्ति ने एलियन दिखने की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की थी. पुलिस ने इस बात को लेकर पड़ताल की थी, लेकिन उसमें पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. वहीं एक महिला ने चांद पर जमीन खरीदी में धोखाधड़ी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. अब एक महिला ने मुर्गे की बांग से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

