पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना महामारी ने छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को परेशां करके रखा है. इसका प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब महापालिका प्रशासन के जानकारी के अनुसार सामने आ रहा है कि पुरुषों की अनुपात में महिलाओं का संक्रमित होने का प्रमाण ज्यादा है. 28 मई तक के जानकारी के अनुसार 3194 महिला संक्रमित हुई हैं तो 2 हजार 645 पुरुष संक्रमित हुए हैं. लगभग 549 ज्यादा महिलाएं संक्रमित हुई है. मनपा आयुक्त व स्वास्थ्य विभाग की मानों तो महिलाओं की प्रतिकारशक्ति कम होने से उनमें संक्रमित होने का प्रमाण ज्यादा है.
– 40 साल की उम्र की 1320 महिलाएं अब तक संक्रमित
महापालिका प्रशासन के जानकारी के अनुसार 28 मई तक करीब 5851 कोरोना संक्रमित लोग शहर में पाए गए हैं. इसमें करीब 293 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 2294 एक्टिव केसेस है. महापालिका के आकडेवारी के अनुसार नजर में आ रहा है कि पुरुषों की अनुपात में महिलाओं का संक्रमित होने का प्रमाण ज्यादा है. 28 मई तक के जानकारी के अनुसार 3194 महिला संक्रमित हुई हैं तो 2 हजार 645 पुरुष संक्रमित हुए हैं. लगभग 549 ज्यादा महिलाएं संक्रमित हुई है. मनपा आयुक्त व स्वास्थ्य विभाग की मानों तो महिलाओं की प्रतिकारशक्ति कम होने से उनमें संक्रमित होने का प्रमाण ज्यादा है. इसमें भी 20 से 40 उम्र के महिलाओं का संक्रमण ज्यादा है. इस उम्र की लगभग 1320 महिलाएं संक्रमित पाई गई है. मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड़ के अनुसार महिलाओं में प्रतिकारशक्ति कम होती है. साथ ही महिला घर पर ही बैठती है. साथ ही कन्टेनमेंट जोन में पुरुषों के माध्यम से घर के महिलाओं को संक्रमण हो रहा है. आयुक्त का कहना है कि शुरू में महिलाओं का प्रमाण ज्यादा था. बाद में तब्लीगी से संक्रमण होने से ज्यादा पुरुष संक्रमित पाए जा रहे थे.