पुणे (तेज समाचार डेस्क). नारी शक्ति को महत्व देते हुए पुणे रेल मंडल ने नवीनतम एलएचबी कोच से युक्त पुणे–मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस महिला कर्मचारियों की तैनाती के साथ रवाना की गई. पुणे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पुणे मंडल की मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने इस गाड़ी में विशेष रूप से तैनात की गई लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग, रेल सुरक्षा बल आदि महिला रेल कर्मचारियों का अभिनंदन करते हुए गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया.
पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि रेणु शर्मा ने गाड़ी में यात्रियों के साथ संवाद स्थापित कर यात्री सुविधाओं के बारेमें जानकारी दी. इस गाड़ी में लोको पायलट श्रद्धा ताम्बे तथा गार्ड राधा चलवादी तैनात थी. महिला सशक्तिकरण तथा रेलों में महिला यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी पुणे स्टेशन पर आयोजन किया गया जिसे यात्रियों ने खूब सराहा. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलम चंद्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं , यात्री, रेल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.