पुणे (तेज समाचार डेस्क). कैदियों में महामारी कोरोना का संक्रमण रोकने के लिहाज से पुणे के येरवडा में बनाई गई अस्थायी जेल पुलिस और जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. क्योंकि इस अस्थायी जेल के शुरू होने के बाद से कैदियों के भाग निकलने का सिलसिला शुरू ही है. बुधवार की देर रात इन अस्थायी जेल से पुनः दो कैदी भाग निकले हैं. खास बात यह है कि ये दोनों भी महामारी कोरोना से संक्रमित हैं. उनके जेल से भाग निकल जाने से उनके जरिए महामारी का संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. नतीजन युद्धस्तर पर दोनों की तलाश जारी है.
गंभीर अपराधों में शामिल है अनिल और विशाल
अनिल विठ्ठल वेताल (21, निवासी गणेश नगर, भीमा कोरेगांव, शिरूर, पुणे) और विशाल रामधन खरात (निवासी घर नं 5, फातिमा मस्जिद के सामने, श्री समर्थ हौसिंग सोसायटी, निगडी, पुणे) ऐसे जेल से भाग निकले कैदियों के नाम हैं.
104 नंबर की इमारत की पहली मंजिल के रूम नंबर एक से भागे कैदी
जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों भी गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी हैं और न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं. उन्हें अस्थायी जेल की इमारत नँबर 104 की पहली मंजिल की रूम नँबर 1 में रखा गया था. ये दोनों भी बीती देर रात सवा एक बजे के करीब मौका पाकर जेल से भाग निकले हैं. इनमें से अनिल वेताल के खिलाफ पुणे के शिक्रापूर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 394, 411, 34 के तहत मामला दर्ज है. वहीं विशाल खरात के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ के चिखली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 323, 143, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज है.
न्यायीक हिरासत में थे दोनों
अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. इसके बाद उन्हें अस्थायी जेल में रखा गया था, जहां से कल रात वे भाग निकले हैं. खास बात यह है कि दोनों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले भी इस अस्थायी जेल से कुछ कैदी भाग निकले थे हालांकि बाद में उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था.