इलाहाबाद ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – संगम नगरी इलाहाबाद में लोगों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन खिलाया जाएगा. जबकि गरीब, विकलांग व साधुसंतों के लिए ये सुविधा नि: शुल्क होगी. हर महीने की 1 तारीख को यह सुविधा लोगों को मिल सकेगी. खास बात यह है कि यह व्यवस्था किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है. बल्कि सीएम योगी के एक फैन ने इसकी शुरुआत की है.
गौरतलब है कि यह शुरुआत सीएम योगी के अन्नपूर्णा योजना के जैसे ही है. जिसमें सरकार गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए योजना चला रही है. हालांकि अभी तक इस योजना का इलाहाबाद में क्रियान्वयन नहीं हो सका है. लेकिन, सीएम योगी के फैन ने उनके ही नक्शे कदम पर योगी थाली की शुरुआत की है. जिसमें हर महीने की 1 तारीख को लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन खिलाया जाएगा.
इलाहाबाद के अतरसूया में अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा के सहयोग से योगी थाली की शुरुआत बाबा ढाबा पर हुई है. यह ढाबा दिलीप अरोड़ा उर्फ काके भाई चलाते हैं और वह सीएम योगी के बहुत बड़े फैन हैं.
योगी थाली की शुरुआत करने के लिए इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी कार्यक्रम में पहुंची और योगी थाली का उद्घाटन कर इस पहल का स्वागत किया. योगी थाली की शुरुआत करने वाले दिलीप अरोड़ा का कहना है कि वह सीएम योगी के कार्यों से के विकास कार्यों की तरह व सीएम योगी की तरह जनता की सेवा करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने गरीबों की सेवा करने का यह प्रयास शुरू किया है.