बारामती (तेज समाचार डेस्क). बारामती शहर में युवा पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार की शाम हुई. उस पुलिसकर्मी का नाम तुषार सानप (3०)था. तुषार शहर के पुलिस वसाहत में रहता था. अपने घर में उसने फांसी लगा ली. तुषार को अभी पंद्रह दिन पहले ही बेटी पैदा हुई थी. तब उसने सोशल मीडिया पर इसे शेअर करते हुए खुशी जाहीर की थी. पर उसके बाद केवल पंद्रह दिनों में उसकी आत्महत्या ने हिलाकर रख दिया है. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. उसकी पत्नी मायके में है. तुषार घर में अकेला था. आत्महत्या के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. तुषार स्वभाव से मिलनसार थे. लॉकडाऊन के समय में तुषार ने पुलिस बंदोबस्त पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाई. शुरू में उन्होंने बारामती क्राईम ब्रांच दस्ते में काम किया. पिछले ढाई साल से शहर पुलिस ठाणे में कार्यरत हैं.