अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी):- अकोला जिले के ग्राम माना मे जिला परिषद के शिक्षको द्वारा एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विगत कुछ दिन पहले अकोला के ग्राम माना के दो उर्दू शिक्षको की एक सडक दुर्घटना मे मौत हुई थी तथा बदकीसमती से दोनो मूर्तको की आर्थिक स्थिती ठीक नही थी.उनकी अचानक मौत से दोनो के परिवार पर गम का पहाड गीर पडा था इन हालात को देखते हुए अकोला के जि प उर्दू शिक्षक सै.जव्वाद हुसैन ने विविध जिले के सभी उर्दू शिक्षको आवाहन कीया की एक हजार रुपय प्रति शिक्षक मदत अवश्य करे सै जव्वाद सर के इस आवाहान को विविध जिले के सभी उर्दू शिक्षको ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया तथा मृतको के परिवार को आर्थिक मदत हो इस उद्देश्य से सभी ने एक हजार रुपये प्रति शिक्षक देने की घोषणा की थी जिस्मे अकोला,बुलढाणा, अमरावती,वाशिम आदी जिलो के शिक्षको का समावेश था इस आर्थिक मदत के इस माहन कार्य मे बुलढाणा के वासिक नवेद, वाशिम के आनीसोद्दीन,मो वसीम,नुसरतुल्लाह,मो जुबेर,सोहेल ताहेर,हमीद शरिक, शफीक राही,सै इम्रान अली,आखतर सर,मो.अबीद,ताज मोहम्मद आदी का अमूल्य योगदान रहा।
इस पवित्र सोच की अमल बजावणी के साथ विगत 17 नोव्हेम्बर को तिनो जिलो से कुल 7 लाख 48 हजार रुपय की निधी जमा हुई जिस्मे अकोला से 4 लाख 42 हजार,बुलढाणा से 2लाख 32 हजार,वाशिम से 74 हजार रुपय निधी का समावेश है जो दोनो मृतक शिक्षको के परिवार को वाटप की गई
इसी के चलते ग्राम माना ता.मुर्तीजापूर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस्के अध्यक्ष के स्थान पर मुफ्ती अशफाक कास्मी थे इस समय प्रशांत दिग्रसकर,शिक्षणाधिकारी( प्राथ.) जि.प. अकोला, श्याम राऊत ग.शि.अ.पं.स.मूर्तीजापूर, विनोद मानकर, जाधव, बिरमवार,सर्व (वि.अ.शि)आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे प्रास्ताविक जव्वाद हुसेन सर ने किया तथा प्रशांत दिग्रसकर शिक्षणाधिकारी( प्राथ.) जि.प.ने अपने विचार व्यक्त किए तथा इस सराहनिय कार्य का गौरव तथा अभिनंदन किया मुफ्ती अशफाक कास्मी ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे तिनो जिले के उर्दू शिक्षको का अभिनंदन कर किए गए कार्य को प्रेरणा तथा महान बताय तथा पवित्र कुराण का संदर्भ देकर बताया की मानवता की सेवा करने वाले व्यक्ति ही परमेश्वर के दृष्टी से सही मनुष्य माना जाता है ।इस्के बाद जमा इस निधी के दो समान हिस्से कर यांनी तीन लाख चौर्याहत्तर हजार(3,74,000/-) मृतको के परिवार को मान्यवरो के हातो प्रदान किया गया हस्ते वाटप इस समय ग्रामस्थल के प्रतिष्ठीत नागरिक तथा बाहर से आए हुए उर्दू शिक्षक बडे पैमाणे मे उपस्थित थे कार्यक्रम का सुत्रसंचालन डॉ.नासिरोद्दीन अनसार ने किया सै.जव्व्द हुसेन ने एक महिना पहले उर्दू शिक्षको को जो आवाहन किया था उसे अकोला ही नही बुलढाणा एवं वाशीम जिले के सभी उर्दु शिक्षको ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर एक ऐतीहासिक कार्य किया।भविष्य की पिढीयो के लिए यह जरूर ही प्रेरणादायी साबीत होंगा ऐसा मत बुलढाणा के वासिक नवेद सर ने व्यक्त किया
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे