महावितरण के ही कुछ कर्मचारी लगा रहे विभाग को लाखों का चूना
अकोला(अवेस सिद्दीकी): महावितरण द्वारा बिजली चोरी को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। महावितरण के इंजीनियरो द्वारा बिजली चोरी पकडऩे का पूर्ण प्रयास किया जारहा है किंतु महावितरण के ही कुछ काले भेड़िए चोरो के सहयोगी बने हुए है। एव विभग को लाखों का चूना लगा कर अपनी जेबें भर रहे है। बिजली चोरी के नए-नए उपकरणों से एमएससीबी के अधिकारी परेशान हो गए हैं। आए दिन बिजली चोर नए-नए उपकरण लगा कर लोगों से हजारो रुपये ऐंठ कर बिजली चोरी करवा रहे हैं। विगत दीनो कई बार महावितरण के कर्मचारी बिजली चोरी करते हुए भी पकड़े गए थे, जिस में उन्हें जुर्माने भी लगाया गया था। इससे ज्ञात होता है कि महावितरण के कुछ कर्मचारी खुद भी बिजली चोर है। आजकल तो घरों के बाहर से पिल्लर बक्सों में से मीटर भी चोरी हो रहे हैं जिसे बिजली चोरी करने में उपयोग किया जाता है। एक तरफ विभाग दिन-रात एक करके चोरी रोकने के प्रयास कर रहा है वहीं कुछ भ्र्ष्ट अधिकारी एव कर्मचारी उन्हें बिजली चोरी करने के भेद बता रहे हैं। हालांकि इस संदर्भ में आला अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन वह इन बिजली चोरो के पीछे पड़े हुए हैं और उनका मानना है कि वह जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे। अब अगर किसी भी अधिकारी को कहीं बिजली चोरी को लेकर रेड करनी होती हैं तो वह अपने सहयोगी स्टाफ को बताता हैं जिसमें सम्मिलित कुछ भ्र्ष्ट कर्मचारी चोरो को पहले ही बता देते है तथा चोर करवाई से बच जाते है।विभाग द्वारा औचक छापा मार करवाई की जाना चाहिए ताकि शहर में बिजली चोरी रुक सके।
4 से 8 हजार रुपए में होती हैं सैटिंग
बिजली चोरी को लेकर कुछ एमएससीबी एव प्राइवेट कर्मचारी बिजली चोरी करने को लेकर लोगों को 4 हजार से लेकर 8 हजार रुपए तक ऐंठने की चर्चाएं हैं। इससे मीटर के अंदर वह रजिस्टेंस को लगा देते हैं, जिससे मीटर टैम्पर हो जाता हैं। लोग इनके बहकावों में आ रहे हैं और अपने मीटर को टैम्पर करवा रहे हैं। इन कई मीटरों को महावितरण की टीमों ने पकड़ कर जुर्माना भी दिया था। फिर भी लोग अपने मीटर टैम्पर करवा रहे हैं और पकड़े जाने पर हजारों रुपए जुमार्ना लगवा रहे हैं। शहर के विभिन्न परिसरों के मिटर महावितरण द्वारा प्रतिमाह चेक किया जाना चाहिए।
स्ट्रीट लाइट से हो रही बिजली चोरी
कई इलाकों में लोग स्ट्रीट लाइट का सहारा लेकर बिजली चोरी कर रहे हैं। इसको लेकर एमएससीबी ने बिजली चोरों पर कई केस दर्ज किए हैं, लेकिन लोग बिना डर के बिजली चोरी किए जा रहे हैं। कई इलाकों में तो नाम की स्ट्रीट लगाई गई हैं बल्कि उनका सहारा लेकर बिजली चोरी की जाती है।
भगत वाड़ी,अकोट फाइल, लक्ष्मी कॉलोनी,खैर मोहम्मद प्लॉट आदि परिसरों में बिजली चोरी एव मिटर टेम्पर किए जाने की चर्चाए नागरिको में है।कब विभाग निंद से जागे एव छापा मार करवाई करे ताकि शहर में बिजली चोरी रुक सके