अकोला (अवेस सिद्दीकी):अमरावती जिले के परतवाडा निवासी मिरा शाम किशोर जैस्वाल ने सिविल लाईन थाने मे शिकायत दर्ज कराइ के अमरावती से अकोला आते समय उनके पर्स मे सोने के आभूषण रखे थे। अकोला आने पर पिडीता को पर्स खुला दिखा जिसमे आभूषण रखे थे जांच करने पर ज्ञात हुआ के एस टी बस प्रवास मे अज्ञात चोरो ने पर्स मे रखे सोने के आभूषण 192 ग्राम के जिसकी किमत करीब 4 लाख 80 हजार एवं 2 हजार नगद ले उडे है पिडीता की शिकायत पर सिविल लाईन पुलीस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवी की धारा 379,34 के अनुसार अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी है