अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) : नये साल मे युवाओ से माल लूटने के चक्कर मे कुछ होटल एव लाॅज मालिक आजकल बाहर से युवा लडकियो को ठेका से चुपचाप अवैध रूप से बुला कर युवाओ को आकर्षित करने का फन्डा करते है जिला छोटा मगर बाहर की लडकियो का आना जाना लगा रहता है मगर अभी तक ये युवती ओर उनके स्थानीय दलाल राजनीतिक सरंक्षण के कारण पकड से बाहर है आजकल सम्पन्न के साथ मिडिल क्लास परिवार के लडके भी इनके शौक की तर्ज पर लूट रहे है कही तो बुकिंग भी हो जाती है कुछ लॉज फार्म हाउस इनके अड्डे होते है जिला भर इनकी चपेट मे है पुलिस अधीक्षक को नये वर्ष की आड मे इन हराम की कमाई करने वालो के साथ ये राजनीतिक दलाल जो युवतियो के कमीशन के तर्ज पर जिस्म फरोशी करने मे सहयात करते है इनपर गुप्त रूप से ध्यान रखकर ठोस कार्रवाई का प्रयास करना चाहिए । इस संदर्भ मे जिला पुलीस अधीक्षक से सम्पर्क करने पर कोई उत्तर नही दिया गया । होटलो एव लॉज मे पुलिस का गोपनीय तंत्र मजबूत रहे इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए ऐसे पुलिस स्टाप जो पकडने मे सफल रहे उसे पुरस्कृत के साथ पदोन्नत करने का विचार करना चाहिए ताकि पुलिस के कर्मचारी एवं अधिकारी भी आपने मनोबल से इसे पकडने मे अहम भूमिका अदा करे क्योंकि चन्द वषोॅ से नये वर्ष की आड मै शराब के साथ युवती परोसने का चलन पैसे कमाने वालो की दिमाग की उपज है और समाज का युवा एव युवती आज गलत राह पर चल रहे है ।
इस संदर्भ मे मालुमात मिलते ही कारवाई की जयेंगी,हमारे गुप्त अधिकारी शहर मे विशेष रूप से सम्मीलीत रहेंगे,शहर मे देर रात तक नाकाबंदी,पेट्रोलिंग कारवाई जारी रहेंगी तथा दारू पिकर अवैध रूप से घुमने वालो पर कारवाई की जयेंगी शहर मे किसी प्रकार की अनुचित घटना न हो पाए इस लिए हमारे अधिकारी तत्पर है
उमेश माने पाटील
उपविभागीय पुलीस अधिकारी
शहर मे 42 पॉईंट्स पर नाकाबंदी रहेंगी, हर वाहनो को सख्ती से जांच की जयेंगी , शहर की यातायात मे किसी प्रकार की बाधा ना आए इस्का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जयेंग,दारू पिकर चालक वाहन ना चलाए इस ओर विशेष ध्यान दिया जयेंग दोपहर 4 से शाम 8 तथा रात 10 बजे से दुसरे दिन 2 बजे तक शहर के मुख्य रस्तो पर विशेष नाका बंदी रहेंगी
विलास पाटील
निरीक्षक शहर यातायात विभाग