मुंबई. एक दौर था, जब लोगों को काजोल की फिल्मों का इंतजार रहता था. यह वह दौर था जब फिल्मी पर्दे पर कालोज और अजय देवगन की जोड़ी ने धूम मचाई थी. इसके बाद काजोल और अजय देवगन ने शादी कर ली और काजोल अपनी घर ग्ाृहस्थी में व्यस्त हो गई. लेकिन अब काजोल के फेंस के लिए एक अच्छी खबर है. सुना गया है कि ये दोनों जल्द ही प्रदीप सराकर की अगली फिल्म में फिर रोमांस करते नजर आएंगे.
ज्ञात हो कि 7 साल पहले अजय देवगन और काजोल ने ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ नामक फिल्म में एक साथ काम किया था. लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई.
लेकिन इससे पहले इन दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में भी दी है, जिसमें ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’, ‘यू मी और हम’ जैसी कई सुपर हिट फिल्में शामिल है. अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी कर ली और काजोल फिल्मों से अलग हो गई. इनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन अब एक बार फिर दोनों साथ-साथ नजर आएंगे.