मुंबई ( तेजसमाचार संवाददाता ) – आईपीएल के दस साल के इतिहास में अभी तक दर्शकों को कई तरह के गेंदबाजी एक्शन देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में गुजरात लॉयन्स के एक बॉलर अपनी अजीब गेंदबाजी एक्शन के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। शिविल कौशिक नामक इस अनजाने से गेंदबाज ने अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण अन्तरराष्ट्रीय पहचान बना ली। जिनकी समानता दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पॉल एडम्स से होनी लगी है। 1995 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एडम्स भी अपने क्रिकेट कॅरियर में अपने बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा में रहे थे। पॉल एडम्स क्रिकेट कॅरियर में अपने गेंदबाजी आंकड़ों से तो विशेष कुछ नहीं कर सके थे, लेकिन अजीब गेंदबाजी एक्शन के कारण उन्हें हमेशा याद किया जाता है । 21 साल के बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज शिविल कौशिक ने पिछले साल ही आईपीएल में गुजराज लॉयन्स की ओर से पदार्पण किया था। इस दौरान कौशिक अपने प्रदर्शन से तो दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सके, लेकिन अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन के कारण वह जरूर सुर्खियां बटौरने में कामयाब हुए।आईपीएल में शिविल कौशिक ने अभी तक दस मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें केवल छह विकेट ही मिले हैं। कौशिक आईपीएल के दसवें संस्करण में अभी तक तीन मैच खेलने के बावजूद कोई भी विकेट नहीं ले सके हैं।इस दौरान उनकी इकॉनोमी 9.54 प्रति ओवर रही है। उन्होंने किसी भी मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है। अपने अन्तिम आईपीएल मैच में तो कौशिक की गेंदबाजी की क्रिस गेल ने जबरदस्त धुनाई की। इस मैच में कौशिक ने अपने तीन ओवर में 36 रन खर्च किए।