मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). लगता है कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद निपटाना शायद किसी के भी बस में नहीं रहा. क्योंकि मामला दिल का है. कपील की हरकतों से सुनील का दिल आहत हुआ है. लेकिन लोगों का प्रॉबलम यह है कि लोग दोनों के ही फेन्स है. इसलिए लोग अपने-अपने तरीके से सुनील को मनाने में जुटे है. लेकिन सुनील है कि किसी की भी बात मानने को तैयार ही नहीं है. इस बार सुनील को मनाने की कोशिश की है अपने जमाने के चाकलेट हीरो ऋषि कपूर ने. ऋषि कपूर ने कपिल और सुनील को एक-दूसरे सुलह करने की गुजारिश की है. जिसे सुनिल ने बड़े ही प्यार से मना कर दिया है.
ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया है ‘आईपीएल. सन राइजर्स हैदराबाद की टीम में एक कपिल शर्मा का हमशक्ल है. टीम में किसी को सुनील ग्रोवर मिला क्या? मिल जाओ यारों.’
Rishi Kapoor
IPL. There is a look a like of @KapilSharmaK9 in the team of Sun Risers Hyderabad. Anyone finding @WhoSunilGrover in any team?Mil jao yaaron!
सुनील ग्रोवर ने ऋषि कपूर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘सर, मैं इस सीजन में नहीं खेल रहा हूं, क्योंकि चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हो गया हूं.’