पुणे. पुणे के चाकण स्थित के.बी. ल्यूब्स कंपनी के लुब्रीनॉक्स और डॉक्टर ल्यूब लुब्रीकेंट ऑइल को तामिलनाडू, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में जबरदस्त सफलता मिली है. कंपनी के उत्पादों की इस भारी सफलता को देखते हुए कंपनी ने अब समूचे महाराष्ट्र में लुब्रीनॉक्स और डॉक्टर ल्यूब लुब्रीकेंट आइल को लांच किया है. यह जानकारी के.बी ल्यूब्स प्रा.लि. के डायरेक्टर जिग्नेश सुभाष अग्रवाल ने दी.
कंपनी के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल ने बताया कि, के.बी ल्यूब्स का मुख्यालय पुणे में है जबकि कंपनी का उत्पादन यूनिट चाकण पुणे में कार्यरत है. कंपनी को उच्चतम् गुणवत्ता युक्त उत्पादन के लिए ISO:9001:2008 प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है. जिग्नेश अग्रवाल ने आगे बताया कि, लुब्रीनॉक्स और डॉक्टर ल्यूब लुब्रीकेंट ऑइल 250 एम.एल. से 210 लीटर तक के बॉटल्स, पाऊचेस, बैरल्स और बकेट्स में उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि, के.बी ल्यूब्स के सभी उत्पाद क्वालिटी के मामले में सर्वोत्तम हैं यह न केवल आइएसओ जैसी गुणवत्ता परखने वाली संस्था मानती है, बल्कि हमारे लाखों उपभोक्ता भी इसे दिल से स्वीकार करते हैं कि हमारे उत्पाद बाजार में उपलब्ध इस प्रकार के अन्य उत्पादों के मामले में नंबर वन बने हुए हैं. अग्रवाल ने यह भी बताया कि सर्वोत्तम क्वालिटी के यह लुब्रीकेंट्स किफायती दरों में समूचे महाराष्ट्र में उपलब्ध करवाए गए हैं.
अपने उत्पाद के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिग्नेश सुभाष अग्रवाल ने बताया कि, इसके साथ ही हमारी कंपनी हैवी ट्रक्स, जेसीबी और अर्थ मूविंग जेसीबी जैसे भारी इंजनों के लिए प्रयोग किए जाने वाले ऑइल व ग्रीस, गीयर ऑइल, पॉवर स्टेयरिंग ऑइल और ब्रेक ऑइल का भी उत्पादन करती है. तामिलनाडु, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में के.बी ल्यूब्स के ये लुब्रीकेंट्स ऑइल व ग्रीस काफी लोकप्रिय हुए हैं. जिग्नेश अग्रवाल ने कंपनी के उत्पादनों को अन्य राज्यों में विस्तार करने की कंपनी की योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, महाराष्ट्र के बाद के.बी ल्यूब्स के ये लुब्रीकेंट्स जल्द ही गुजरात, पंजाब, राजस्थान, आंधप्रदेश व गोवा के बाजारों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इंडस्ट्रीयल सेक्टर में प्रयोग की जाने वाली सभी मशीनरीज-जैसे कि इंजीनियरिंग, फोर्जिंग, रोलिंग मिल्स, टेक्सटाइल्स , शुगर मिल्स, क्रेशर इत्यादि में प्रयोग किया जाता है. यह लुब्रीकेंट्स ऑइल ऑटोमोटिव सेक्टर के टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के डीजल और पेट्रोल जैसे सभी प्रकार के इंजनों के लिए सर्वोत्तम है.
अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा उत्पादन प्रक्रियाओं का चालू अनुकूलन हमारी आर एंड डी टीम फ्यूचरिस्टिक उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के लिए अनुसंधान और विकास करने का प्रयास करती है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कंपनी ग्राहकों के दिल में अपना स्थान हमेशा के लिए बनाए रखने हेतु उच्च गुणवत्ता वाले ब्रांड पर जोर देती है ताकि हम इस क्षेत्र में हमेशा एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर रहें. तमिलनाडू, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में मिली भारी सफलता के बाद अब संपूर्ण महाराष्ट्र में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.