मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोनी टीवी के मशहूर ‘द कपिल शर्मा शो’ की जान डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने अपना दो टुक जवाब दे दिया है. चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे कपिल अब सुधर ही क्यों न जाए, मैं शो में नहीं लौटुंगा. अब मेरे और कपिल के रास्ते अलग-अलग है. इस बात का खुलासा कपिल के शो में शामिल राजू श्रीवास्तव ने किया. एक प्रतिष्ठित अखबार को राजू श्रीवास्तव द्वारा दिए इंटरव्यू में बताया कि वह सुनील और कपिल के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं. राजू ने बताया कि वह सुनील से मिले थे, जब वह पिछले दिनों सोनी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के लिए शूट कर रहे थे.
राजू का कहना है कि सुनील ने उनसे साफ-साफ कहा कि अब चाहे कुछ भी हो जाए वह शो पर वापस नहीं लौटेंगे. उन्होंने बताया कि सुनील का कहना था, वह ना तो घमंडी हैं और ना ही उनको पॉपुलर होने का नशा चढ़ा है. कपिल ने उनके साथ जो भी किया वह बहुत गलत था. चाहे कपिल शर्मा लाख माफी मांगे और सुधर भी जाएं पर उनका फैसला नहीं बदलेगा. सुनील और कपिल के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने यह फैसला किया था.
दूसरी ओर द कपिल शर्मा शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है और शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. सेलिब्रिटी भी अब शो में आने से कतराने लगे है. साथ ही चैनल ने भी कपिल को वॉर्निग दे दी है.