पुणे (तेज समाचार डेस्क). संपूर्ण राज्य में 23 जून से पूर्ण प्लास्टिक पाबंदी लागू हुई है. इससे सामान्य नागरिक, व्यावसायिकों के साथ होटल व्यावसायिकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अमूमन लोग होटल से खाना पैक करा कर ले जाते है. लेकिन प्लास्टिक बंद होने के कारण होटल व्यापारियों के सामने पार्सल पैक करने की समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि अगर किसी होटल से खाद्य पदार्थ पार्सल लेना हो, तो प्लास्टिक कैरिबैग, प्लास्टिक कंटेनर के सिवाय अन्य विकल्प नहीं था. इसी कारण होटल से पार्सल कैसे ले जाए यह सवाल था.
पुणे के कलिंगा होटल ने प्लास्टिक पाबंदी का विकल्प खोज लिया है. इस होटल ने स्टील के डिब्बों से होम डिलिवरी देने की सुविधा उपलब्ध की है. कर्वे रोड पर नल स्टॉप चौक में कलिंगा होटल है. प्लास्टिक पाबंदी के बाद अब पार्सल कैसे दिया जाय इस विचार से यह कल्पना सामने आई है. इस होटल में फोन से ऑर्डर लेते समय ही ग्राहक को खाद्यपदार्थ लेने के लिए बर्तन तैयार रखने को कहा जाता है. बाद में होटल का डिलिवरी बॉय स्टील के डिब्बों से लेकर गया हुआ पार्सल ग्राहक के घर पर उनके बर्तनों में खाली कर वह डिब्बा वापस ले जाता है. यदि पार्सल लेने के लिए कोई ग्राहक आये, तो उससे स्टील के डिब्बे का डिपॉजिट लेकर पार्सल दिया जाता है और डिब्बा वापस देने पर डिपॉजिट लौटाया जाता है. इस तरह से पुणे के होटल क्षेत्र में प्लास्टिक को विकल्प देने वाला कलिंगा यह शायद पहला होटल है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए होटल मालिक गणेश शेट्टी ने कहा की, इस प्रकार पार्सल देने की शुरूवात उन्होंने प्लास्टिक पाबंदी लागू होने के दो दिन पहले ही की थी. नागरिकों का भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. प्लास्टिक पाबंदी जरूरी है और वह इस निर्णय का स्वागत करते है. लेकिन अन्य देशों में 50 मायक्रोन की थैलीयों पर पाबंदी नहीं है. क्योंकि यह थैलियां रिसाइकिल होती है. इसलिए सरकार को इन थैलियों से पाबंदी हटानी चाहिए.