अमलनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि):अमलनेर शहर में इन दिनों प्लास्टिक के अंडे बेचे जा रहे है। संग्राम पाटील नाम के एक व्यक्ती ने रविवार को विधायक शिरीष चौधरी के कार्यालय में प्लास्टिक अंडो पर शिकायत की। यह अंडे दिखने में सचमुच के लग रहे थे। जिन्हें फोड़ने के बाद बदबू भी नहीं आ रही थी, उसका कवच हल्कासा प्लास्टिक लग रहा था। आखिर चीन से अमलनेर तक यह अंडे कैसे पहुंचे इस पर विधायक चौधरी ने चिंता जताई है। विधायक ने जल्द ही इस प्रकार से प्रशासन को अवगत कराने की बात कही।