नई दिल्ली (तेज़ समाचार इंटरनेशनल डेस्क):अमेरिकी नौसेना का एक युद्धपोत जापान के तट पर एक व्यावसायिक जहाज से टकरा गया। इस हादसे के बारे में जापान के कोस्टगार्ड का कहना है कि घटना के बाद से अमेरिकी युद्धपोत के सात क्रू सदस्य लापता हैं। गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस फिट्जगेराल्ड और व्यावसायिक जहाज एसीएक्स क्रिस्टल के बीच टक्कर शुक्रवार की रात 2.30 बजे के करीब जापान के योकोसुका के दक्षिण पश्चिम तट पर हुई। अमेरिकी नौसेना के मुताबिक कोस्टगार्ड दुर्घटना की गंभीरता का पता लगाने में लगे हुए हैं।
बताया जा रहा हे कि फिट्सजेरल्ड के तीन कंपार्टमेंट में पानी भर गया है और कुछ सदस्य जख्मी हो गए हैं। पसिफिक फ्लीट की ओर से कहा गया है कि घायलों की संख्या और फिट्सजेरल्ड को हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है।अमेरिकी नौसेना ने कहा है कि जापान हेलिकॉप्टर की मदद से एक नौसैनिक को बचाने में मदद कर रहा है।
इससे पता चलता है कि दोनों जहाजों के बीच टक्कर काफी जोरदार रही है। इसकी वजह से नौसैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए तट पर ले जाया गया है।