मुंबई (तेज समाचार डेस्क). केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हमारी प्रतिबद्धता है. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह आस्था का सवाल है. वे मुंबई के बोरीवली प. स्थित नंदनंदन भवन में गांधी विचार मंच, सीनियर सिटीजन सेल तथा ममतामई राधे मां चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के बाद बतौर अतिथि उपस्थितों को संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि आप सभी लोग सत्संग के लिए समय जरूर निकालें. जिस तरीके से रोजमर्रा के लिए समय निकालते हैं, उसी तरह से भजन एवं सत्संग के लिए भी मौका निकालें. इससे जीवन सुखमय हो जाएगा. जीवन का समस्त कष्ट दूर हो जाएगा. साध्वी ने कहा कि लंबे समय तक सुखी रहना है तो हरि की शरण में जाना ही होगा. क्योंकि श्रीरामचरितमानस अथाह सागर है. इसमें आपको बहुत सारे रत्न मिलेंगे. जिससे जीवन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. श्रीरामचरित मानस को आत्मसात कर ही संसार में सुखी रहा जा सकता है. समाजसेवी मनमोहन गुप्ता द्वारा आयोजित राम कथा में साध्वी सुहृदय दीदी के प्रवचन का श्रवण करने के लिए साध्वी और मंत्री निरंजन ज्योति ने धर्म अध्यात्म के साथ राजनीतिक मुद्दों पर अपने बेबाक विचार रखे. उन्होंने कहा कि जो अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए जीता है उसका जीवन धन्य हो जाता है. श्रीराम जी खुद के लिए नहीं, बल्कि दूसरों के सुख के लिए अवतरित हुए. प्रभु श्रीरामजी शील के सागर हैं. वह हमेशा अपने सेवकों का ध्यान रखते हैं. इसलिए उनकी शरण में जाएं. उन्होंने कहा कि माताएं ही बच्चों की प्राथमिक गुरु होती हैं. इसलिए वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें. अच्छा संस्कार पाने वाला बच्चा कभी जीवन में असफल नहीं हो सकता. वह हमेशा ही दूसरों की मदद करते हुए अपनी मंजिल को हासिल करेगा. 8 दिनों तक चली इस कथा के दौरान स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी के साथ शिवजी गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि के साथ बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.