पुणे (तेज समाचार प्रतिनिध). सोमवार की रात चिंचवड़ के बिजलीनगर में 7 महीने की एक गर्भवती महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त शीतल अरुण पाटिल (24) के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार शीतल पाटिल का 5 साल पहले विवाह हुआ था. लेकिन उसे संतान नहीं हो रही थी. इस कारण ससुरालवाले उसे परेशान कर रहे थे. काफी इलाज कराने के बाद शीतल गर्भवती हुई. इसके बाद उसकी गोदभराई का कार्यक्रम ससुराल में कराया जाए या मायके इस बात को लेकर उनके घर में विवाद चल रहा था. रोज के इन झगड़ों तानों से परेशान हो कर शीतल ने सोमवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.