गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड के फरार आरोपी प्राचार्य राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को एसटीएफ ने खोज निकाला. एसटीएफ ने दोनों को कानपुर के साकेत नगर इलाके से एक नामी वकील अखिलेश दूबे के घर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि ऑक्सीजन कांड के दोनों आरोपियों डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिका मामले के बाद से ही फरार थे. दोनों को विभागीय जांच में दोषी पाया गया था. तभी से दोनों की तलाश की जा रही थी.
मामले को लेकर जांच की कॉपी गोरखपुर पहुंच गई है. इस मामले में जांच अधिकारी गोरखपुर के कैंट सीओ को बनाया गया है. अधिकारी को एक टीम बनाकर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश ऊपर से आ गया है. फिलहाल इन दोनों की गिरफ्तार के बाद अब बाकी के आरोपियों को पुलिस तालाश रही है.
टीम अब मनीष भंडारी, उदय प्रताप शर्मा, सहायक लिपिक लेखा संजय कुमार त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक लेखानुभाग सुधीर कुमार पांडेय, एनस्थीसिया डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ सतीश, 100 बेड एईएस वार्ड के नोडल प्रभारी डॉ कफील खान और चीफ फार्मसिस्ट गजानन्द की तलाश में जुटी हुई है। ये सभी इस मामले में प्रमुख आरोपी हैं, जिन्हें शासन की पहली जांच में दोषी पाया गया है.