पुणे. शुक्रवार को पिंपरी के साधू वासवानी उद्यान के पास शातिर अपराधी संतोष कुरावत पर हुए जानलेवा हमले की घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि शनिवार को भोसरी के गवलीमाथा चौक में एक युवक पर फायरिंग की घटना हो गई. इस फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे चिंचवड के निरामय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार विजय पांडुरंग घोलप (3४) कुछ समय पूर्व शिवसेना का कार्यकर्ता था. लेकिन पिछले लंबे समय से वह राजनीति से विरक्त हो गया था और उसने जय महाराष्ट्र नामक से स्नैक्स सेंटर खोल कर अपनी आजीविका चला रहा था. शनिवार को वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था. तभी बाइक से वहां आए दो लोगों ने उस पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. इस हमले में विजय के बाह, हाथ, कमर पर गोलियां लगी है. फायरिंग के बाद हमला वर जिस बाइक पर आए, उसी बाइक पर फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने विजय को चिंचवड के निरामय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया. विजय पर किसने और क्यों फायरिंग की, यह अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि पूर्व रंजिश के चलते विजय पर यह हमला किया गया होगा.
– 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना
पिंपरी चिंचवड शहर में पिछले २४ घंटों में प्राणघातक हमला करने की यह दूसरी वारदात है. शुक्रवार को पिंपरी के साधू वासवानी उद्यान के पास होटल ओम शिव में संतोष कुरावत नामक युवक पर भी कोयते से हमला कर उस पर भी गोलियां दागी गई थी. संतोष को भी चिंचवड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पूर्व मुलशी के पौड-लोनावला रोड़ पर कोलवण गांव के पास एक शातिर अपराधी सुशांत उर्फ पप्पू लक्ष्मण सातपुते की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई. एक के बाद एक हुई इन घटनाओं से शहर में दहशत का वातावरण है. इस कारण शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं.