नयी दिल्ली, – आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान को पार्टी की एक कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार देर रात विधायक श्री चौहान के अलावा सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वीदित हो की दिल्ली पुलिस ने रविवार को आम आदमी पार्टी के बारहवें विधायक को गिरफ्तार किया है। शरद चौहान दिल्ली की नरेला सीट से विधायक है। विधायक शरद चौहान आप की ही एक महिला कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज को संरक्षण देने का आरोप है। महिला कार्यकर्ता ने कथित रूप से उसे गलत तरीके से छूने को लेकर भारद्वाज के खिलाफ जून में एक शिकायत और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नरेला स्थित अपने घर में महिला सोनी ने जहर खा लिया था और 19 जुलाई को एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 20 जुलाई को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए पूरा मामला विशेष जांच दल को सौंप दिया था। महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले भारद्वाज के जमानत पर रिहा हो जाने के बाद महिला अवसाद में थी। उसने आरोप लगाया कि आरोपी को स्थानीय आप विधायक ने संरक्षण दिया। इस बीच आप के नेता आशुतोष ने श्री चौहान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया।