कोच्चि ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – जालंधर के बिशप फ्रेंको मुलक्कल पर रेप के आरोप के बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को ननें सडकों पर आ गई.
जॉइंट क्रिश्चियन काउंसिल द्वारा बुलाए गए प्रदर्शन में ढेर सारी नन ने हाइकोर्ट जंक्शन बस स्टेशन पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. उल्लेख है कि पहले से ही रेप का आरोप झेल रहे बिशप पर शुक्रवार को तीन और ननों ने उन पर यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया था. बिशप पर आरोप लगाया गया है कि वे अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई बार महिलाओं को जबरन गले लगाया.
जानकारी के अनुसार, मामले में जांच कर रही एसआईटी भागलपुर के बिशप कुरियन वालियाकांडातिल से भी पूछताछ करेगी. फ्रैंको मुलक्वल के खिलाफ महिलाओं ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी लोगों से संपर्क के चलते बिशप को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
उल्लेख है कि इससे पहले रेप के आरोपों के चलते बिशप के खिलाफ एसआईटी जांच कर रही है. इसी महीने महिला ने आरोप लगाया था कि उन्हें बिशप से अपनी जान का खतरा है.