दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने आज यहां इंडिया सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जि हुन पर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा. सिंधू ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरी वरीय हुन को 21-18 14-21 21-14 से पराजित किया. इससे खेल प्रेमियों को रोमांचक फाइनल देखने का मौका मिलेगा जो ओलंपिक फाइनल की तरह ही होगा जिसे पूरी दुनिया में लाखों लोगों ने देखा था. इससे पहले दो बार की विश्व चैम्पियन मारिन ने जापान की अकाने यामागुची को शिकस्त दी. स्पेन की इस खिलाड़ी ने चौथी वरीय यामागुची को आसान सेमीफाइनल में 21-16 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.