नई दिल्ली (तेजसमाचार प्रतिनिधि):मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई के मुद्दे पर एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था.इस ट्वीट में कुछ गलतियां थी. गलतियों के लिए बीजेपी नेताओं ने उन पर हमला बोला और किसी को नहीं बख्सने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उस ट्वीट को हटा दिया. इसी मुद्दे पर राहुल गांधी ने बुधवार को अनोखे अंदाज में ट्वीट कर बीजेपी और प्रधानमंत्री पर चुटकी ली.
आपको बता दे कि मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री से सातवां सवाल किया था। लेकिन इसमें उन्होंने जो आंकड़े दिए। उनमें गणित की गलती कर बैठे थे, जिस पर बीजेपी ने फौरन प्रतिक्रिया दी थी और उनकी आलोचना भी की थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सवालों से पहले राहुल गांधी के होमवर्क पर सवाल उठा दिया था।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मेरे बीजेपी के दोस्तों, नरेंद्र भाई से उलट, मैं एक इंसान हूं. हम गलतियां करते हैं और इसी से हमारी ज़िंदगी थोड़ी मजेदार बनती है. मेरी गलती सुधारने के लिए शुक्रिया, कृपया आगे भी सुधारते रहें. ये मुझे सुधारने में मदद करेगा. लव यू ऑल.
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे